लोकल इंदौर 22 अक्टूबर । योग गुरू बाबा राम देव ने आज कांग्रेस पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार ने पूरे हिन्दुस्तान को बंधक बना लिया है । उन्होने इस बात की भी आशंका जताई कि उन्हें हत्या और ड्रग और सैक्स रैकेट जैसे मामलों में फंसाया जा सकता है। उनके अनुसार चार राज्यों में महा पराजय होने वाली है।
मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बाबा राम देव ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों में महापराजय होने वाली है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को कोग्रेस का शीर्ष नेतृत्व खराब करने का प्रयास कर रहा है। उनके बनुसार पीताजली योग पीठ में ड्रग या सेक्स चलाने वालों रैकेट के लोगो को पकडा कर या जो प्राफेशनल हत्यारे है के माध्यम से उन्हें फंसाया जा सकता है।
उन्होने कहा कि सत्ता के नशे में एक खानदान ने पूरे हिन्दुरूतान को बंधक बना लिया है । यह लोकतन्त्र का मजाक है राजनीति में गिरावट हो रही है।