मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री राम नरेश यादव की अध्यक्षता में आज डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान के शासी निकाय की बैठक में संस्थान का पुनर्गठन कर ‘डॉ.बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन विश्वविद्यालय’ का दर्जा देने की स्वीकृति प्रदान की गई। यह एक केम्पस विश्वविद्यालय होगा जिसमें प्रमुखता: पाँच शैक्षणिक संस्थान एवं तीन निदेशालय होंगे एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे। बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री विनोद सेमवाल, प्रमुख सचिव अनुसूचित जनजाति कल्याण श्री पी.सी मीणा, अनुसूचित जाति कल्याण आयुक्त श्री जे.एन मालपानी, आयुक्त इंदौर श्री संजय दुबे, सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, कुलपति देवी अहिल्या इंदौर विश्वविद्यालय डॉ. डी.पी.सिंह तथा डॉ. अम्बेडकर संस्थान के महानिदेशक डॉ. आर.एस. कुरील उपस्थित थे।