लोकल इंदौर .भूमाफिया बॉबी छाबड़ा की भौरासला स्थित करीब एक करोड़ मूल्य की जमीन सीज कर चुके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को सत्र न्यायालय में ईडी की विशेष कोर्ट में उसके खिलाफ चालान कोर्ट में पेश कर दिया। ये चालान मनी लान्ड्रिंग (पीएमएलए एक्ट) के तहत यह चालान पेश किया गया। ईडी ने पीएमएलए एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत बाबी और उसके एक साथी सिद्दू पर पांच करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि बॉबी और सिद्दू दोनों पर कर्मचारी गृह निर्माण सोसायटी के सदस्यों की पांच करोड़़ की राशि में धोखाधड़ी का आरोप है।ईडी ने जांच में पाया था कि सिद्दू ने एक फर्जी खाता खुलवाकर सदस्यों की पांच करोड़ की राशि इसमें जमा करा दी।