बारात ले कर पहुंचे दुल्हे की पहली पत्नी ने मचाया हंगामा
लोकल इंदौर 13 मई। दुल्हन के घर बारात ले कर पहुंचे दुल्हे की पोल उस समय खुल गई जब दुल्हे की पहले वाली पत्नी आ धमकी। हालांकि दुल्हे राजा पूर्व पत्नी से शादी से इंकार करते रहे।
पुलिस में दोनों पक्ष अपनी अपनी फरियाद ले कर पहुंचे । इस बीच दुल्हन के घर रखा दहेज का समान भी बराती ले भागे।खजराना थाना क में दोनों पक्षों के बीच हंगामा होता रहा बताया जा रहा है कि पहली युवती से युवक लिव रिलेशन में रह रही थी ।