लोकल इंदौर ३ अप्रैल .देवास जिले के बरोठा का सपूत मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिक जागेश पिता केदारसिंह धाकड़ (28) का पार्थिव शरीर उनके ही भाई खुद इंदौर लेकर आये विमानतल पर अनेक नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रध्दा सुमन अर्पित किये . वहां से सड़क मार्ग होते हुए बरोठा ले जा कर राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जागेश के शहीद होने के शोक में बरोठा शुक्रवार शाम बंद रहा . गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंवादी हमले में मुठभेड़ के दौरान सैनिक जागेश पिता केदारसिंह धाकड़ (28) वीरगति प्राप्त हुई थी .
जानकारी के अनुसार जागेशसिंह के बड़े भाई सुरेशसिंह भी 14 साल से भारतीय सेना में हैं। कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के बाद वे अपने भाई से प्रेरित होकर सेना में शामिल हो गए। करीब ढाई साल पहले जागेशसिंह की पोस्टिंग श्रीनगर के गुलमर्ग क्षेत्र में हुई थी। वे पिछले दस साल से भारतीय सेना में थे। शहीद जागेशसिंह के परिवार में पत्नी मोनाबाई, तीन साल की बेटी और छह माह का एक बेटा है।