बारिश के लिए कराया मुंडन :गधे पर घुमाया
लोकल इंदौर २६ जून .इंदौर में मानसून पहुंचने की नियत तारीख निकलने के बावजूद बारिश नहीं हुई है। अब बारिश के लिए टोने टोटको का सिलसिला शुरू हो गया। मेंढक को नहलाने के बाद गुरूवार को दो लोगो का मुंडन कराकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की। राजकुमार मंडी के व्यापारियों और यहां आने वाले किसानों ने ये टोटका किया है।इन्हें गधे पर बैठा कर घुमाया भी गया .