लोकल इंदौर15 सितम्बर । इंदौर में एक दिल दहला देने वाले हादसे में डेढ़ साल की बच्ची वैष्णवी की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची पानी की आधी भरी बाल्टी में झांक रही थी इसी दौरान माना जा रहा है कि उसका संतुलन बिगड़ने की वजह से वो बाल्टी में गिर पड़ी। जब तक परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिलती तब तक वैष्णवी की मौत हो चुकी थी।
घअना आज सुबह एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंजली नगर में हुई। हादसा उस समय हुआ जब वैष्णवी के दादा की नजर चुकी और यह मासूम वहीं रखी पानी की बाल्टी के भीतर झांकने लगी… इसी दौरान उसका संतुलन ऐसे बिगड़ा कि वह सीधे पानी की बाल्टी में जा गिरी। परिजन नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।