बाल आयोग मंगलवार को इंदौर में

इंदौर 23 अप्रेल ।  अक्षय तृतीया के अवसर पर  मंगलवार को बाल अधिकार  संरक्षण आयोग का एक दल इंदौर आ रहा है । मिली जानकारी के अनुसार दल यहॉं होने वाले विभिन्न सामूहिक विवाह समारोह में जॉंच कर यह पता लगाएगा कि कही बाल विवाह तो नही हो रहा ।  जानकारी के बाल अधिकार  संरक्षण आयोग  की सदस्या मुताबिक रीता उपमन्यू यहॉं आ कर इस संबंध मे  दौरा करेगी और रात को ही लौट जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×