बाल कलाकारों ने दिया जीवनदान
इंदौर। संस्था सच्ची आस्था के बाल गायक अक्षय और वीना कोडवानी ने ह्रदय रोग से पीडित नगर निगम कर्मचारी सुनील कल्याणे की सहायता के लिए एक कार्यकम्र आयोजित किया और उसक बाद उनका सफल आपरेशन किया गया।
आस्था के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी ने बताया कि काफी समय से हदय रोग की समस्या से परेशान कल्याणे का विगत 4 मई को चोईथराम अस्पताल में सफल आपरेशन किया जा चुका है।