बाल काटने को लेकर हंगामा
लोकल इंदौर 16 जून .घायल अवस्था में इलाज के लिए एम् वाय अस्पताल लाये गए एक नशेडी ने जमकर उत्पात मचाया.. घटना नवलखा चौराहे के पास की है जहा से शराब के नशे में जा रहे प्रमोद को एक बाई सवार ने टक्कर मार दी.. टक्कर से कारण प्रमोद उछलकर एक लोडिंग रिक्शा से टकरा गया.. हादसे में उसके सिर और हाथ पर चोटे आई है.. मानवता दिखाते हुए रिक्शा चालक उसे इलाज के लिए एम् वाय अस्पताल लेकर पहुंचा.. लेकिन वहा इस नशेडी ने अपने सिर की चोट पर टाँके लगाने के लिए बाल नहीं काटने के लिए जमकर हंगामा मचाया.. उसकी दलील थी कि उसके पिता की मौत नहीं हुई है इस कारण डॉ उसके बाल नहीं काटे.. और अंत में वह बिना टाँके लगवाये ही अस्पताल से चला गया.. हालाँकि डॉ ने उसकी मरहम पट्टी जरूर कर दी..