लोकल इंदौर 21 फरवरी । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को इंदौर में एक हादसे में बाल बाल बच गए। दरअसल एक पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल के हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे कमलनाथ की लिफ्ट करीब 10 फीट नीचे गिर गई। हालांकि इस हादसेे में किसी को चोट नहीं आई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले की मजिस्ट्रयल जांच के आदेश भी दिए है। घटना के समय कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी,सज्जनसिंह वर्मा सहित अन्य नेता थे। सभी लोग करीब 10 मिनट तक फंसे रहे। जिसके बाद उन्हें निकाला गया।