लोकल इंदौर १ जून . वो रत को घर का दरवाजा लगा कर सोई थी .सुभ उठी तो दरवाजा खुला ही नही ,दरवाजा बाहर से बंद था , चिल्लाई तो पड़ोसियों ने खोला .मालुम पड़ा कि चोर उनके घर और गोदाम में ताला जड कर तरबूज ले गए वो भी 35 क्विंटल .
चंदननगर पुलिस के अनुसार वारदात सिरपुर तालाब के आगे खेडापति हनुमान मंदिर के पास स्थित सहयोग नगर में रहने वाली राधा पति राजेंद्र कछावा के यहां हुई। राधा बाई ने बताया उनका घर के ही पास तरबूज का गोदाम है। रविवार सुबह वे जागी तो घर का मेनगेट नहीं खुला। पीछे के दरवाजे से आकर देखा तो मेन गेट पर ताला लगा था। शंका होने पर वे तरबूज गोदाम में पहुंची तो देखा वहां रखे करीब 35 क्विंटल तरबूज चुरा ले गए। यहां रहने वाले सादिक खान ने बताया इलाके में पुलिस गश्त न होने से लगातार चोरियां हो रही है।