लोकल इंदौर 5 दिसम्बर। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने ऑटोमोटिव इंजीनियर्स की एक प्रोफेशनल सोसाइटी एसएईइंडिया के सहयोग से बहुप्रतीक्षित बाहा श्रृंखला के 12वें संस्करण शुरू करने की घोषणा की। फाइनल इवेन्ट 24 जनवरी से 27 जनवरी 2019 तक इंदौर के पास पीथमपुर में नैट्रिप में आयोजित किया जाएगा ।
एसएईइंडिया इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. बाला भारद्वाज ने आज इंदौर में पत्रकारों को बताया कि बाहा एसएई इंडिया 2019 के लिए 363 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं जिनमें से 201 टीम परंपरागत एम.बाहा के लिए और 50 टीमों को वर्चुअल राउंड से ई.बाहा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
