बाज़ार में ठेले पर चल गई गोली……………
लोकल इंदौर १२ जुलाई .अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर अपने साथी को भरे बाजार दिखा रहे युवक से फायर हो गया . आस पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई . बाद में पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया
घटना चाणक्यपुरी चौराहा पर एक चायनीज फूड के ठेले पर हुई।जंहा प्रजापत नगर में रहने वाला 26 वर्षीय हेमंत पिता कैलाश चंद्र विश्वकर्मा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर चायनीज खाने आया था . इस दौरान उसने अपने साथी को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाई तो अचानक फायर हो गया। ठेले के आस-पास से गुजर रहे राहगीर घबरा गए। तत्काल पुलिस को सूचना की तो पुलिस ने मौके से आरोपी हेमंत को हिरासत में लिया मामले में पुलिस ने हेमंत के खिलाफ धारा 336 के तहत केस दर्ज किया है।