बिग बाजार का मेगा इलेक्ट्रॉनिक सेल ऑफर 27 मई तक
इन्दौर 23 मई । भारत की अग्रणी हाईपरमार्केट श्रंखला बिग बाजार ने आज भारतीय रिटेल सेक्टर में अगली पहल करते हुए 23 मई से 27 मई 2012 के बीच देष के सभी बिग बाजार स्टोरों पर मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल की घोषणा की है। मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल 5 दिवसीय मेगा सेल है जो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की विस्तृत श्रंखला पर आकर्षक ऑफरों मेगा डील्स और डिस्काऊन्ट का जम्बो कॉम्बिनेषन प्रस्तुत करती है।
बिग बाजार में इस मेगा सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स मेगा सेल मे किसी भी एल. सी. डी. की खरीदारी पर 1000 रु. का गिफ्ट वाऊचर
32 इन्च ब्रान्डेड एल. सी. डी. टी. वी. सिर्फ 17490 रु. में 29800 रु. वाली वर्लपूल क्रोम 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट ए. सी. मात्र 24990 रु. में ’ 31990 रु. वाली एल. जी. की 32 इन्च एल. ई. डी. मात्र 27999 रु. में
जूसर, मिक्सर, मात्र 1099 रु. से ब्रान्डेड पंखे मात्र 899 रु. से ब्रान्डेड हेन्ड ब्लेन्डर 699 रु. से बजाज जूसर मिक्सर ग्राइन्डर 2499 रु. मेंकैनॉन का 12 मेगापिक्सल वाला कैमरा 4360 रु. में मिलेगा।