
गोमा की फेल में रहने वाले 29 साल के जितेंद्र की मौत सरकारी खम्बे से गिरने से मौत हो गई .शनिवार शाम को हीरा नगर में एक मल्टी पर लाइट फिटिंग का काम कर रहा था उसी दौरान अचानक लाइट चली गई और यह बिजली के खम्बे पर लाइट सुधारने चढ़ गया तभी गिरने से इसकी मौत हो गई
इस मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया हैं और मामले की जाँच शुरू कर दी हैं