बिजली नगर में रहवासियों ने अनैतिक कार्य में सलग्न छात्र और युवती को पकड़ा
लोकल इंदौर ०४ जुलाई , इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के बिजली नगर में सोमवार रात एक मकान में रहवासियों ने अश्लील गतिविधियों में सलंग्न एक छात्र और एक युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया , बताया जा रहा है कि ये छात्र यहाँ किराए का मकान ले क्र रहता था और रोज ही यहा अनैतिक गतिविधिया होती थी , इससे परेशान रहवासियों ने आज इन्हें पकड क्र पुलिस को सौंप दिया ,