बिजली की गडगडाहट के साथ मावठे की बारिश
लोकल इंदौर 4 फरवरी। इंदौर में आज संध्या मौसम में भारी परिवर्तन हुआ और बादलों की गरज और बिजली की गडगडाहट के साथ शहर के अनेक इलाकों में मावठे की बारिश हुई।
लोकल इंदौर को शहर के अनेक हिस्सों में बारिश हाने के सूचना के साथ बिजली गुल होने की जानकारी पाठक देते रहे। रात 9बजे तक पूर्वी क्षेत्र में बारिश होती रही। अनेक इलाकों में अभी भी अंधेरा है।