बिना इंदौर आए आईआईएम इंदौर से कर पाएगें एमबीए
लोकल इंदौर 24 जुलाई।आईआईएम इंदौर से एमबीए करने की इच्छा रखने वालों छात्रों को इस मानसून में एक नई सोगात मिली हैं।अब वे छात्र मुंबई स्थित आईआईएम इंदौर की ब्रांच से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोगा्र्म पीजीपी कर सकेगें।
सूत्रों के मुताबिक आईआईएम इंदौर में 2012 2013 सत्र के लिए मुबंई में अपनी ब्रांच शुरू कर दी है। बेलापुर में प्रांरभ होने वाले इस कोर्स में 75 सीटे रहेगी। इसमें प्रवेश चाहने वाले छात्रों कों 22 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करना होगें।
सूत्रों के मुताबिक अभी तक आईआईएम इंदौर द्वारा अवकाश काल में मुबंई मे कोर्स कराए जाते थें लेकिन पहली बार वहा पर सीधे पूर्णकालिक पीजीपी प्रांरभ किया है।गौरतलब है कि आईआईएम इंदौर में पीजीपी की 450 सीटे है। जिनके लिए इंदौर स्थित केंपस में पढाई होती है।