लोकल इंदौर २१ अक्तूबर .बिहार चुनाव में पटना और आसपास के शहरों का प्रभार देख रहे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय में दावा किया कि बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी। पटना से गृहनगर इंदौर पहुँचे विजयवर्गीय ने दावा किया कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी.. उन्होंने कहा कि बिहार में लोग जातिवाद के जंगलराज के खिलाफ वोट देना चाहते हैं.. 40 फीसदी वोटर युवा हैं और वे अपने प्रदेश में विकास चाहते हैं.. इसलिए वे भाजपा के पक्ष में हैं। दाल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि जिस फसल का उत्पादन कम होता है.. उसके दाम बढ़ते हैं.. इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती। अनाज, दालों की कीमतें उत्पादन से तय होती हैं.. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कहीं अतिवृष्टि है तो कहीं सूखे के हालात है ऐसे में सभी फसलों के चक्र बिगड़ गए हैं।