लोकल इंदौर १० सितम्बर। इंदौर के11.3 किलोमीटर लम्बाई वाले बीआरटीएस (जो अभी पूरा भी नही हुआ है )बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को बनाए रखने के अनुबंध ब्रिटेन की कंपनी सेरकोSERCO को दे ने का समाचार है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बस गलियारे के लिए परीक्षण आपरेशन नवम्बर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है ।इसके लिए 50लो फ्लोर बसों का भी इन्तजाम किया जा रहा है । ब्रिटेन आधारित SERCO अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस (AICTSL) लिमिटेड, इंदौर विकास प्राधिकरण और इंदौर नगर निगम के बीच एक अनुबन्ध भी हुआ है ।