लोकलइंदौर 1 सितम्बर । इंदौर के कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने आज कहाकि बीआरटीएस का काम दिसम्बर तक पूरा करने का प्रयास होगा । अनेक तकनिकी कारणों से इसकी डिजाइन में परिवर्तन करना संभव नही है ।
आज इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे कलेक्टर ने स्वीकार किया कि पूरे मार्ग पर ट्राफिक सिंग्नल लगाने का कार्य पहले शामिल नही था उसे अब सडक खोद कर किया जाएगा । उन्होने कहा कि कोर्ट में प्रकरण के चलते मस्जिद को नही हटायाजा रहा है अन्य धर्मस्थलों से भी बातचीत जारी है। उन्होंने शहर के बारे में अपनी अनेक प्राथमिकताओं का जिक्र भी किया ।