लोकल इंदौर 18 जून। मध्यप्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सकलेचा और समिति के अन्य सदस्यों ने आज अधिकारियों के साथ ‘आई बस’ में बैठकर बीआरटीएस का दौरा किया । इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ रेसीडेंसी के सभाकक्ष में बीआरटीएस सहित अन्य विकास के मुद्दों पर बैठक भी ली ।
बैठक में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष श्री सकलेचा नेकहा कि बीआरटीएस कोरिडोर और मिक्स व्हीकल लेन को समान रूप से जनता के लिये सुविधाजनक बनाया जाना चाहिये । यातायात की सुगमता के लिये फ्लाय ओव्हर ब्रिज और फुट ओव्हर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत जरूरी है । इसके लिये शीघ्र योजना एवं प्रस्ताव बनाये जाने की सहमति बैठक में बनी । समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने अधिकारियों के साथ ‘आई बस’ में बैठकर बीआरटीएस का जायजा लिया