लोकल इंदौर 8 अगस्त। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्री पेड मोबाईल ग्राहकों के लिए ईद के अवसर पर एक नया स्पेशल टेरिफ व्हाउचर 786 रू का प्रस्तुत किया है। इस एसटीवी में 786 रूपए की टाक वेल्यू के साथ इतने ही एसएमएस की भी सुविधा दी गई है।
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबन्धक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बीएसएनएल का यह आफर सीमित अवधि के लिए ही है। ईद के अवसर पर उसे 8 अगस्त से प्रभावी किया किया जो 6 सितम्बर तक रहेगा। इस अवधि में 786 रू. का स्पेशल टेरिफ व्हाउचर लेने पर पीपेड ग्राहकों को 786 रू. का ही टाक वेल्यू मिलेगा । साथ ही ग्राहक को 786 एसएमएस भी मिलेगें। 786 एसएमएस में से 50 प्रतिशत लोकल और नेशनल एसएमएस होगें।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इस की वैधता 90 दिनों के लिए ही होगी। आपने ग्राहकों से अपील की है कि वे सीमित अवधि के इस विशेष आफर का लाभ उठाएं । उल्लेखनीय है कि इस एसटीवी पर सर्विस टैक्स भी नही देय है।