बीएसएनएल इंदौर में 15 जून तक लांच कर देगा अपना टेबलेट


इन्दौर  2 जून । भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर 15 जून तक अपना बहुप्रतीक्षित टेबलेट लांच करने की तैयारी में है । इसी के साथ वह शीघ्र ही वायमेक्स व एफटीटीएच सेवा भी लांच करने का प्रयास करेंगा ।

यह जानकारी आज इन्दौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन की उपस्थिति में इस वर्ष की प्रथम दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में देते हुए बताया कि   ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिये अब विभाग घर-घर जाकर बीएसएनएल की सेवाओं के लिये उपभोक्ताओं से रूबरू होगा । उन्होनें सदस्यों को यह भी जानकारी दी की उपभोक्ताओं को आवश्यक सेवाएं रविवार और अवकाश के दिनों में भी मुहैया की जा सके इस हेतु इन दिनों भी सेवाएं उपलब्ध कराने विचार जारी है ।

बैठक  की अध्यक्षता कर रहीं सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने प्रतियोगिता के इस दौर में बीएसएनएल को अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के साथ ही यह भी कहा कि जब इंदौर में  देश की अनेक आईटी कंपनियां इंदौर आ रही हैं तब हमें उनके हिसाब से अपने को प्रस्तुत करना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×