बीएसएनएल का आफर अब 68 रुपए में एक GB डाटा

लोकल इंदौर 14 अगस्त . बीएसएनएल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए अनेक सौगात देने का फैसला किया है , इनमे एक जीबी डाटा के उपयोग मात्र 68 रुपए में किय जा सकेगा .इसके अलावा 100 ,150, 250 और 350 रुपए के टापअप पर जंहा फुल टाक टाईम दिया जा रहा है वही अनेक कुछ पर अतिरिक्त टाक टाईम भी दिया जा रहा है .
इंदौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक पीयूष खरे ने बताया कि ६८वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बीएसएनएल ने अपने एक जी बी डाटा को मात्र 68 रुपए में ही ग्राहकों को देने का फैसला किया है , ये विशेष आफर मात्र 14 ,15और 16 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा . इस की वैधता १५ दिनों की रहेगी . इसी तरह 100 ,150, 250 और 350 रुपए के टापअप पर जंहा फुल टाक टाईम दिया जा रहा है
hi