बीएसएनएल का किसान मोबाईल प्लान

bsnl logoलोकल इंदौर 16 जुलाई .मानसून  के मौसम को देखते हुए मध्यप्रदेश  के किसानों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए भारत सरकार की दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल ने रियायती दरों वाला सीयूजी जीएसएम मोबाइल प्लान 128 प्रस्तुत किया है ।  इस प्लान में एसएमएस तथा डाटा का उपयोग भी मुफ्त दिया जा रहा है ।

इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक गणेशचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि  इस प्लान के अंतर्गत किसान/उनके पारिवारिक सदस्यों के अधिकतम तीन मोबाइल नंबरों को सीयूजी सुविधा के लिए चुना जा सकता है ।  इस प्लान में प्रति माह 300 मिनट बीएसएनएल नेटवर्क पर एवं अन्य नेटवर्क के लिए 100 मिनट का टाक टाइम और बीएसएनएल नेटवर्क तथा अन्य नेटवर्क पर लोकल/एसटीडी के कुल 400 एसएमएस तथा 200 एमबी का डाटा उपयोग मुफ्त दिया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×