बीएसएनएल की केबल कटी हजारों फोन बंद

bsnl cableलोकल इंदौर 28 अप्रैल । इंदौर के निरजंन पुर चौराहे पर आज सुबह बीएसएनएल की आप्टिक फायबर और अंडर ग्रांउड केबल कट जाने से क्षेत्र का संचार संपर्क कट गया ।

बीएसएनएल प्रवक्ता श्याम यादव के मुताबिक नर्मदा कंट्रोल अर्थारिटी द्वारा डाली जा रही लाइन के काम के दौरान यह ओएफसी केबल कट गई।सूचना मिलते ही महाप्रंबधक गणेशचंन्द्र पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने तत्काल तकनीकी टीम को सुधार कार्य पर लगवा दिया हैं। देर रात तक स्थितियां सामान्य होने की संभावना है। इस घटना से क्षेत्र के हजारो नम्बरों को तुंरत सुधार कर डायर्वट कर दिया गया हैं।उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल द्वारा सारे विभागों से तालमेल कर खुदाई के पूर्व सूचना देने को कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×