बीएसएनएल की केबल चुराने वाले दो गिरफ्तार :एक फरार

इंदौर 28 मई ।  पुलिस ने बीएसएनएल की केबल चुराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है । इनका एक साथी अभी फरार है ।राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार चोरों ने केबल जला दी और इनके पास से 74 किलो तॉंबा जप्त हुआ है ।

थाना प्रभारी बधेल के अनुसार चोर बाबू पिता मांगीलाल व दीपक पिता लक्ष्मण तेजपुर गडबडी के झुग्गी झोपडी निवासी है और पहले भी वे इस तरह की चोरिया करते रहे है । उन्होने बताया कि इनका एक साथी अभी फरार है । उसकी तलाश जारी है ।  उल्लेखनीय हैं की  भारत संचार निगम लिमिटेड की 1200 -1200 पेयर तीन केबल  25 मई की  रात  सैफी नगर फ्लेग रेलवेस्टेशन के समीप एक निर्माणधीन पुलिया के पास से अज्ञात चोर लूट कर ले गए  थे ।  इस कारण क्षेत्र के 750 से अधिक  टेलीफोन की सेवाए बाधित हुई  थी  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×