लोकल इंदौर 31 मई .इंदौर बीएसएनएल ने अपनी डाटाकार्ड की कीमतों में भारी कमी करते हुए वार्षिक प्लान के तहत मात्र एक चौथाई कीमत पर देने का निर्णय लिया है . ये सुविधा 1 जून से सिर्फ ९० दिनों के लिए ही है .
इंदौर bsnl के वरिष्ट महाप्रबंधक गणेशचन्द्र पाण्डेय ने आज बताया कि डाटा कार्ड की कीमतों में ये कमी 7.2 एमबीपीएस और 14.4 एमबीपीएस वाली डाटा कार्डों में वार्षिक प्लान के साथ की गयी है . उन्होंने बताया कि यदि ग्राहक 7.2 एमबीपीस की डाटा कार्ड के 3299 रुपए का एनुवल प्लान के साथ लेता है तो उसे डाटाकार्ड के 1680 रुपए की जगह मात्र 400 रूपए ही देना होंगे . इसी तरह 14.4 एमबीपीएस की डाटाकार्ड के 2625 रुपए की जगह उसे इसी प्लान में 700 रुपए ही चुकाना होगा . इस प्लान में उसे 30 जी बी का डाटा मुफ्त मिलेगा . अब ये कार्ड अपनी कीमतों के एक चौथाई मूल्य पर ली जा सकेगी