बीएसएनएल की हडताल स्थगित
इंदौर 12 जून ।भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा बुधवार से प्रस्तावित अन्श्चितकालीन हडताल स्थगित हो गई है ।
संयुक्त फोरम इंदोर के संयोजक प्रकाश शर्मा ने लोकल इंदोर को यह जानकारी देते हुए बताया कि हडताल को ले कर कर्मचारियों के मनोबल को देखते हुए और विगत दो दिनों से दिल्ली में सकारात्मक चर्चाओं के चलते संयुक्त फोरम ने अपनी बुधवार से होने हडताल को स्थगित किया है । उल्लेखनीय है कि देश भर से 3 लाख से अधिक कर्मचारी अधिकारी इस हडताल में शरीक हो रहे थे ।