बीएसएनएल के मोबाईल रिचार्ज पर 20 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा टाक टाइम

bsnl logoलोकल इंदौर 24 मार्च ।भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड मोबाईल ग्राहकों को 20प्रतिशत तक अतिरिक्त टाक वेल्यू देने का फैसला किया । यह अतिरिक्त टाक टाइम की सुविधा निर्धारित समयावधि के लिए ही प्रारम्भ की गई है।
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबन्धक गणेषचन्द्र पाण्डेय ने आज बताया कि विभाग ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए विभिन्न टाप अप व्हाउचरों में निर्धारित टाकवेल्यू से 20 प्रतिशत तक अधिक टाक वूल्यू देने का फसला किया है। सीमित अवधि के लिए प्रारम्भ किए गए इन प्रमोशनल ऑफर के तहत फुल और अतिरिक्त टाक टाइम दिया जा रहा है। इस प्रमोशनल ऑफर के तहत 250 रू. के टापअप पर 275 रू. का तथा 1100 रू पर 1210 तथा 5500 पर 6600रू. की टाक वूल्यू दी जा रही है। उन्होने बताया कि इसी तरह 110 और 220,440,550 के टापअप पर फुल टाक टाइम दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×