बीएसएनएल ने प्रस्तुत की लॉयल्टी योजना

लोकल इंदौर 15 मई। । भारत की अग्रणी दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल ने लैंडलाइन/ब्रॉडबैण्ड के अपने ग्राहकों के लिए अब लॉयल्टी योजना को लांच किया है।
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबन्धक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बीएसएनएल की यह योजना इस तरह की नई योजना है, जिसे सबसे पहले बीएसएनएल ने प्रस्तुत किया है ।
इस योजना का लाभ उन बीएसएनएल उपभोक्ताओं को प्राप्त हो सकेगा जिनके बीएसएनएल लैंडलाइन/ब्रॉडबैण्ड का बिल एक निर्धारित की गई राषि तक या इससे अधिक की राशि का आएगा । ऐसे उपभोक्ताओं को लॉयल्टी पाइंटस दिए जाएगें, जिनका उपयोग वह बीएसएनएल नेटवर्क पर मुफ्त टॉक टाइम के रूप में कर सकेगें।
ऐसे उपभोक्तागण जिनका बीएसएनएल लैंडलाइन/ब्रॉडबैण्ड का मासिक बिल रू.400/- या इससे अधिक का राशि अथवा द्विमासिक बिल रू.800/- या इससे अधिक राशि का आएगा उन्हें यह लॉयल्टी पाइंटस दिए जाएगें, निर्धारित राशि के उपरांत की राशि में, प्रत्येक रू.50/- पर पाइंट प्रदान किए जाएगें, यह पांइट तभी प्रदान किए जाएगें जब संबंधित उपभोक्ता उनके बिल की राशि का भुगतान, निर्धारित की गई दिनांक तक करेंगे। उपभोक्ताओं को पहली बार प्राप्त हुए लॉयल्टी दिनांक के छह माह बाद इन लॉयल्टी पाइंट का उपयोग संबंधित उपभोक्ता कर सकेंगें । इन लॉयल्टी पाइंट को बीएसएनएल नेटवर्क पर मुफ्त टॉक टाइम के रूप में उपयोग किया जा सकेगा (एक पाईंट पर एक मुफ्त मीटर कॉल यूनिट मिलेगा) । न्यूनतम 25 अधिकतम 500 पाइंट के ब्लाक (25 पाइंटों की ईकाई से) के अनुसार उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×