इंदौर 27 अगस्त । भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर ने अपने प्रीपेड मोबाईल ग्राहकों के लिए एक स्पेशल टेरिफ व्हाउचर एसटीवी प्रस्तुत किया है। मात्र 135 रूपए के इस एसटीवी से पूरे माह में 350 मिनिट किसी भी नेट वर्क पर फ्री बात करने की सुविधा रहेगी।
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबन्धक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि विभाग समय समय पर ग्राहको की सुविधाओं और आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न मूल्य और विशेष सुविधा वाले एसटीवी जारी करता है। उसी के तहत 30 दिन की समयवाधि वाला ये 135 रूपए मूल्य नया व्हाउचर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा में किसी भी नेटवर्क पर 350 मिनिट्स बात करने की सुविधा होगी। ये सुविधा 30 दिन के लिए ही होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए विभागीय ग्राहक सेवा केंन्द्र के अलावा किसी भी फंेचायजी से संपर्क किया जा सकता है । पर्याप्त बेलेन्स होने पर ग्राहक चाहे तो खुद अपने मोबाइल से smsकर भी ये सुविधा ले सकते हैं ।