लोकल इंदौर .बीजेपी इंदौर सहित अनेक शहर में जन जन अभिनन्दन समारोह का आयोजन करने जा रही है . लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सम्पनं विधान सभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर जनता को धन्यवाद देने और उनका अभिनन्दन करने के लिए ये आयोजन आयोजित किये जा रहे है . बीजेपी की ओर से तथा मुख्यमंत्री की ओर से स्वयंवे खुद इं समारोह में शामिल होंगे .