लोकल इंदौर .इंदौर में बीजेपी नेता के रिश्तेदार अनिल साहू ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.25 साल के अनिल साहू की शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था.
बताया जा रहा है कि अनिल रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ गया था… फिर घर आकर उसने उल्टियां करना शुरू कर दी… इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था… जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई… अनिल ने खुदकुशी क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है… शादी के बाद उसकी पत्नी मायके गई हुई थी… और फिर वापस नहीं आई.