बीमा अस्पताल में फिर छेड छाड
लोकल इंदौर 4 जून। बीमा अस्पताल में एक रेडियोग्राफर द्वारा किशोरी का एक्सरे करते समय उसके साथ छेड छाड की। किशोरी के विरोध करने पर वहां पर जमकर हंगामा हुआ।रेडियोग्राफर ने उसके साथ छेडछाड की । किशोरी ने ये बात अपने परिजनों को बताई तो वे लोग हंगामा करने लगे। इसे बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी। मौके मौजूद डॉक्टर मामले को दबाने का प्रयास करते रहे।किशोरी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।गौरतलब है कि बीते दिनों भी इस अस्पताल में युरीन टेस्ट के नाम पर एक बालिका के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था।