लोकल इंदौर 30 मई . अलग -अलग कम्पनियो की पॉलिसी के नाम पर लाखो रुपये की धोखाधड़ी और ठगी के एक मामले में पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरूकर दी है
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के उत्सव विला में रहने वाले सुनील सिरपुरकर का है । सुनील सिरपुरकर ने कुछ समय पहले कुछ बीमा पॉलिसी ली थी । उसके बाद उन्हें बीमा कंपनी के अलग अलग लोगो ने फोन कर और पॉलिसी लेने के बारे में बताया और इस एवज में उन्होंने सुनील से लाखो रुपये उनके अकाउंट में डलवा दिए । जब सुनील को वापस नहीं मिले तो तो उन्होंने जाँच पड़ताल की तब उन्हें पता चला की उनके साथ धोखाधड़ी हुई है । इसकी शिकायत उन्होंने क्राईम ब्रांच को की । मामले में जाँच के बाद क्राइम ब्रांच ने मामला तुकोगंज पुलिस को सौपा जहा सुनील के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में राकेश बजाज , रोहन कपूर , सुनील जोगळेकर , दिवाकर जानी , मनोज कुमार ,मनीष शर्मा , केके शाह ,अजय चक्रवती सहित 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया । फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार से जिनकी तलाश की जा रही है ।