बी एस एन एल के टेबलेट के नाम पर धोखधड़ी करने वाले दो पकडाए


लोकल इंदौर १८ अगस्त| बी एस एन एल के टेबलेट के नाम पर छात्रों के साथ धोखधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगो को पकड़ा है |इनका सरगना फरार है |इन युवको ने अखबार ने 
पम्पलेट बटवाये थे और   छात्रों को   स्कीम नंबर 54 स्थित आनंद मोहन माथुर सभागार में बुलाया था जहा ये   दो-दो हजार रुपए में बीएसएनएल का टेबलेट देने वाले थे |

थाना प्रभारी कमल जैन ने बताया कि थाने आकर कुछ छात्रों ने शिकायत की थी कि उनके साथ बीएसएनएल का टेबलेट देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम अमित पांडे निवासी स्कीम नंबर 74 और अनुज मराठा निवासी शांतिनाथपुरी कालोनी बताया। अरिहंत जैन निवासी कचहरी रोड जूनी इंदौर ने पुलिस को बताया कि सरकारी योजना के तहत बीएसएनएल का टेबलेट देने का विज्ञापन अखबारों में छापा गया था साथ ही पेम्पलेट स्कूल, कालेजों में भी बांटे गए थे। पेम्पलेट में 18 अगस्त को आनंद मोहन माथुर सभागार में दो-दो हजार रुपए टेबलेट देने की बात थी। सुबह से ही दो युवक यहां बैठे थे, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और सिर में टोपी पहन रखी थी। ये प्रत्येक छात्र से दो-दो हजार रुपए लेकर रजिस्ट्रर में नाम पता लिख कर इन्हें सभागार में बैठने के लिए कह रहे थे। लगभग 75 लोगों से इन्होंने पैसे लिए और बेग में भर लिए। ये लोग सभागार में इनका टेबलेट का इंतजार कर रहे थे। लगभग 100 लोग पैसा जमा कराने के लिए लाइन में खड़े थे।
छात्रों ने जब इनसे टेबलेट मांगे तो इन्होंने कहा कि थोड़ी देर में मिलेंगे, बी एस एनएल के अधिकारी आ रहे है | इस पर छात्र को शंका हुई तो वे इन पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही दोनों युवक पैसे लेकर भागने लगे तो छात्रों ने इन्हें पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसी सूचना मिलते ही पलिस बल मौके पर पहुंचा और इनके पास से रजिस्ट्रर जब्त कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×