बुधवार को दो मंत्री इंदौर आएंगे
इंदौर 17 अप्रेल । प्रदेश के दो मंत्री बाबूलाल गौर और राधव जी बुधवार को इंदौर आ रहे है । अपने निजी प्रवास पर आने वाले वित मंत्री राघवजी दिल्ली से इंदौर आ कर कार्यक्रम मे भाग ले कर भोपाल लौट जाएगें । जबकि नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर निजी कार्यक्रम के अलावा नगर निगम के कार्यक्रम में भी शामिल होगें और पत्रकारो से बतिया कर भोपाल जाएगें ।