बुधवार को सूरज को ढकेगा शुक्र :नजारा १०५ साल बाद होगा
इंदौर. ५ जून | आज से १०५ साल बाद जो खगोलीय घटना होगी उसे आप बुधवार को सुबह देख सकेंगे और यदि आप चुक गए तो आपको अपने जीवन काल में ये नजारा देखने को नहीं मिलेगा | सूरज और धरती के बीच से शुक्र के गुजरने की खगोलीय घटना शुक्र पारगमन बुधवार 6 जून को होगी। इसे अधिक से अधिक लोग देख सकें, इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। सोलर फिल्टर, टेलीस्कोप के जरिये विशेषज्ञ की निगरानी में सूर्योदय के साथ सुबह 5.44 से 10.20 तक पारगमन देख सकेंगे।
चिल्ड्रंस साइंस सेंटर के राज्य समन्वयक राजेंद्र सिंह ने बताया इसके लिए 800 लोगों को प्रशिक्षित किया है। कुछ सेंटरों पर इसका लाइव प्रसारण और रिकॉर्डिग भी होगी। 8 साल बाद हो रही इस घटना को देखने में इस बार चूके तो फिर इसे देखना शायद ही संभव हो, क्योंकि दोबारा यह घटना 105 साल 5 माह बाद 11 दिसंबर 2117 में होगी।