बुरहानपुर में पकडाया दो मुंहा सांप बेचने वाला
लोकल इन्दोए 7 जुलाई .बुरहानपुर से अजय नामक युवक को रविवार को पुलिस इंदौर ले कर आई .ये व्वाही युवक है जिसने खजराना इंदौर के रेशमा और अब्दुल अजीज को 40 हजार में दो मुंह वाला सांप बेचा था . 3 जुलाई से रिमांड पर इस दम्पत्ती ने रविवार को अजय का नाम बताया तो वन विभाग ने कूट रचते हुए अजय को एक और सांप के लिए रेशमा से फोन लगवाया और उसे धर दबोचा .बताया जा रहा है कोइ गिरोह है जो सेक्स शक्ती बढाने के नाम पर ऐसे ही पशु पक्षी और जानवरों की तस्करी करता है