बेग व्यापारी ने की होटल में आत्महत्या
लोकल इंदौर 28 मार्च ।विजय नगर क्षेत्र के होटल में रूके बेतूल के एक बैग व्यापारी का शव गुरूवार को होटल के कमरे से मिला उसने अज्ञात जहरीला पर्दाथ खाकर आत्महत्या कर ली थी। विजय नगर पुलिस के मुताबिक प्रकाश निवासी बैतूल उम्र 25 का शव आज होटल पार्क के एक कमरे से प्राप्त हुआ । वो पिछले दो दिनों से होटल में रह रहा था।पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उसने उज्जैन की एक महिला से प्रेम करने का उल्लेख किया हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।