
लोकल इंदौर 22 अप्रेल ।अपनी बेटी की शादी की पत्रिका बांटने के लिए निकले माता पिता दुर्घटना ग्रस्त हो गए। मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । पिता का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना शिवगढ के देवीसिंह के साथ हुई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात देवीसिंह अपनी पत्नी राज बाई के साथ अपनी बडी बेटी कजिसकी शादी 7 मई को होने वाली है कि पत्रिका बांटने के लिए हातोद आ रहा था। इंदौर हातोद के बीच उसकी मोटर सायकल दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई । दुर्घटना कैसे हुई इसका पता नही चल सका है।