बेटी के आरोपों से दुखी पिता ने फांसी लगा कर दी जान

लोकल इंदौर २० जुलाई . अपनी ही बेटी द्वारा लगाए आरोपों से दुखी हो का एक पिटा ने अपनी जान दे दी .मामला इंदौर के छोटा बांगड़दा क्षेत्र का है .टेलरिंग का काम करने वाले केसर सिंह धाकड़ का शव आज उसके घर में फांसी पर लटका मिला .केसर सिंह ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें बेटी द्वारा आरोप लगाने की बात लिखी है.. हालाँकि बेटी ने पिता पर क्या आरोप लगाए इसका जिक्र सुसाइड नोट में नहीं किया गया है
ऐसा बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय बेटी ने पिता पर दुष्कर्म के संगीन आरोप लगाए थे.. बेटी ने यहाँ तक आरोप लगाए थे कि पिता ने उसे गर्भवती कर दिया। उधर केसर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा कि बेटी के गलत आरोपों से वह काफी दुखी और व्यथित हो गया है.. इसलिए ये कदम उठा रहा है। केसर सिंह ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या की.. उसकी पत्नी मायके गई हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम जाँच शुरू कर दी है।