लोकल इंदौर 12 अप्रेल। बम्बई बाजार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी बेटी से दोस्ती करके उसे गुमराह कर आरोपियों ने सोने के बिस्क्टि और जेवर करीब 8.5 लाख के चुरा लिए।
पुलिस में शेख शकील रहमान ने सन्नी श,शेखनासिर ओर अजीम के खिलाफ नाजअ रिपोर्ट लिखाई कि उन लोगों ने उसकी बेटी से दोस्ती की उसे गुमराह किया और घर की आलमारी में रखे 287 ग्राम सोने के जेवर और सोने के बिस्किट चुरा लिए । पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।