इंदौर १ जून | तीन तीन बेटियो होने से नाराज एक पति ने अपनी पत्नी को इस लिए गोली मार दी की उसे बेटा नहीं पैदा हो रहा था । पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि खजराना क्षेत्र में बंटी नरवले (30) ने अपनी पत्नी प्रीति (27) और साले पर गुरुवार रात देशी कट्टे से गोलियां चलाईं। जिसमें वह घायल हो गई, जबकि उसका भाई बच गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रीति ने नरवले से शादी के बाद तीन बेटियों को जन्म दिया था। आरोपी अपनी पत्नी से बेहद नाराज चल रहा था, क्योंकि उसे बेटे की चाह थी। सूत्रों के मुताबिक यह चाह पूरी नहीं होने के कारण वह अपनी ब्याहता के साथ कथित रूप से मारपीट भी करता था। अपने पति के हिंसक बर्ताव से परेशान प्रीति पिछले कुछ वक्त से अपने मायके में रह रही थी। जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती है।