लोकल इंदौर 29 मई , इंदौर के विजय नगर के आर टी ओ कार्यालय में आज आयोजित 350बसों को परमिट दिए जाने के बारे में आयोजित बैठक हंगामे के कारण बेनतीजा रही. जानकारी के अनुसार इस बैठक की अध्यक्षता आर टी ओ द्वारा का जाती है ,बैठक में 350 बसों को परमिट देने के लिए आपरेटरों को बुलाया गया था ,बैठक में दो आपरेटर के द्वारा हंगामा किये जाने के बाद बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई .