लोकल इंदौर 6 फरवरी । पुलिस ने मानपुर के बोडिया तालाब के पास ए बी रोउ पर एक महिला को बेहोशी की हालत में पाया जिसे उपचार हेतु इंदौर के एम वाय अस्पताल में लाया गया हैं महिला के अभी भी बेहोश होने से उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। अशका है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया हैं उसके पेट चेहरे और पीठ पर खरोंच के निशान भी है।
सुत्रों के अनुसार महिला जहॉं बेहोश पाई गई वहॉ शराब की खाली बोतल और ग्लास भी पाएं गए है । लाला साडी पहने इस महिला के होश में आने पर ही उसके बारे मे पता लगाया जा सकेगा ।