बैंक से निकाले किसान के 5 लाख गायब
लोकल इंदौर21 जून । वो अपनी माँ के साथ बैंक गया था रूपए निकालने उसने रूपए भी निकाले और उन्हें ले कर माँ के साथ ही घर भी लोटा मगर उस समय उसके पैरो के नीचे की जमीन खसक गयी जब उसकी थैली में पांच लाख रूपए जो उसने बैंक से निकाले थे नहीं मिले ।
ये वाकया गुरुवार को माँगलिया के कैलाश पटेल नामक किसान के साथ घटा ।
मांगलिया पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर मां ताराबाई के साथ रुपए निकालने गए कैलाश पटेल ने बैंक ऑफ इंडिया की मांगलिया स्थित शाखा से रुपए निकालने के बाद उन्होंने प्लास्टिक की थैली में रख कर बाइक के बैग में रखे और मां को बैठाकर घर आ गए। घर आकर बैग चेक किया तो उनके रुपए गायब थे। उन्होंने तत्काल वापस आकर देखा और पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो युवक संदिग्ध रूप से नजर आए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।